हिन्दू मुस्लिम को लडवा कर
पावन स्थलों को निशाना बना कर
यूवा शक्ति को धोका देकर
हांथों में बन्दूक थमाना
नफरत की ज्वाला धधका कर
अमन चैन को आग लगाना
और दानवी कर्मो से फिर
निर्दोषों के घर जलाना
उनकी छाती चलनी करके
नित्य रक्त की नदी बहाना
और इसे कर्त्तव्य बताकर
हिंसा को जायज ठहराना
अभी समझ लो अभी समय है
पीछे तू पछतायेगा
हमें मिटाने के चक्कर में
तू खुद ही मिट जायेगा!!11
No comments:
Post a Comment