Pages

Friday, December 10, 2010

नेताजी की पुकार

योग्यता की कोई बात नहीं ,राष्ट्रपति तक बन जाएँगे ,
पढना लिखना सब बेकार , राजनीति में आकर देखो ,
घोटाले पर घोटाला , कोई नहीं कुछ कहने वाला ,
जेल में मिलती स्वर्ग की सुविधा , राजनीति में आकर देखो
पार्टी की कोई बात नहीं , निर्दल किसके साथ है
पूरी होती सब की उसकी चाह, राजनीति में आकर देखो
जनता को लूटो खाओ , देश की संपत्ति लूटो खाओ
कंगाली दूर हो जाती , राजनीति में आकर देखो
जाती धर्म को लड़वाकर , सम्प्रदायवाद फैलाकर
अपना उल्लू सीधा करना , राजनीति में आकर देखो
पढ़ते पढ़ते मर जाओगे , फिर भी नौकरी न पाओगे
आइ एस, पी सी एस करें तमाम , राजनीति में आकर देखो
मंदिर मस्जिद का मुद्दा लेकर , हिंदुत्वा का नारा देकर
दिल्ली की कुर्सी पा जाना , राजनीति में आकर देखो
अपराध जगत में नाम कमाओ , उसके बाद राजनीति में आओं
सब अपराध हो जाते माफ़ , राजनीति में आकर देखो
झूठे वादे झूठे भाषण , झूटी कसमे झूठे आश्वाशन
झूट की होती जय जय कार , राजनीति में आकर देखो
देश में कोई तंत्र नहीं न्यायलय में आकर देखो
चल चादं से कुर्सी पाना , जोड़ तोड़ से आकर देखो
पढना लिखना श्रम करना छोड़ो , सत्य अहिंसा से मुह मोड़ो
राज में नेता करे पुकार , राजनीति में आकर देखो!!!!

No comments:

Post a Comment