जब कोई प्रदेश सरकार कोई बड़ी योजना की घोषणा करती है तो जनता को उम्मीद जगती है कि शायद इस योजना से उनका भी कुछ भला हो जाए...लेकिन विडंबना देखिए की ये योजनाएं सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह जाती हैं..इन योजनाओं का अस्तित्व बस तभी तक सीमित रहता है जब तक हमारे देश के सफेदपोश नेता जनता को वोटरों में तब्दील नहीं कर लेते...वोटिंग खत्म होते ही नेता दुनिया के किस कोने में जन सेवा करने में जुट जाते हैं इसका पता करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है...ऐसी ही समस्या से उत्तर प्रदेश बार बार जूझता आ रहा है..2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई...तब लोगों में जबरदस्त खुशी देखने को मिली ...लोगों को लगा कि बार बार गठबंधन सरकार होने के कारण प्रदेश का विकास नही हो पाता जैसा होना चाहिए..लेकिन लोगों को समझने में ज्यादा देर नहीं लगी कि ये सरकार कुछ ज्यादा ही विकास करेगी ...जी हां विकास तो हुआ लेकिन उनका जिन्होने जनता को ठगा...2012 विधान सभा चुनाव से पहले सपा ने जनता से 10वीं पास करने वाले स्कूली बच्चों को मुफ़्त टैबलेट बांटने का फ़ैसला लिया था...लेकिन ये टैबलेट तो अभी तक जनता को नहीं मिल पाए है...इसी बीच सपा सरकार ने एक और योजना की घोषणा कर दी...इस बार योजना और बड़ी थी..क़रीब 15 लाख मुफ़्त लैपटॉप बांटने का दावा किया गया लेकिन फिर वही ढाक के तीन पात..टैबलेट तो नहीं बंटे लेकिन अखिलेश सरकार ने क़रीब 15 लाख मुफ़्त लैपटॉप बांटने का दावा ज़रूर कर दिया...इस महत्वाकांक्षी योजना पर लगभग पांच हज़ार करोड़ रूपए लागत की बात बार बार कही जाती रही है....लेकिन शुरुआत से ही योजना के उद्देश्य और उसके नतीजों पर सवाल खड़े होते रहे हैं..सरकार लगातार दावा करती रही है कि इस योजना से प्रदेश के युवाओं में टेक्नॉलजी में रुची और भी ज्यादा बढ़ेगी और ग़रीब बच्चों का भला होगा...समझने वाली बात है कि उन बच्चों का लैपटाप और टैब से कैसे भला हो सकता है जिन बच्चों के पास खाने के लिए एक वक्त की रोटी नहीं है...जहां बिजली का जाना नहीं बल्कि उसका आना खबर बन जाती है...तमाम और दिक्कतें भी इन्हे झेलनी पड़ती है...लेकिन इनके पास लौपटाप नाम का खिलौना जरुर है...बड़ा सवाल उठता है कि उत्तर प्रदेश के कितने इलाक़ों में लैपटॉप चलाने के लिए बिजली है...अब ऐसे में यही कहा जा सकता है कि इन सफेदपोश नेताओं की सत्ता की सियासत चलती रहे...और ये करोड़ों की लैपटॉप योजना को बच्चों के हाथ में झुनझुना थमाने वाली बात को सही साबित करते रहें...
No comments:
Post a Comment